
CA Wife Suicide : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। ACE City अपार्टमेंट के 13वीं मंजिल से CA की पत्नी ने अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ छलांग लगाई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की उम्र लगभग 37 साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचित किया।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, महिला का पति, दर्पण चावला, जो कि पेशे से सीए हैं, घर पर ही थे और सो रहे थे। पुलिस ने मौके से महिला और बच्चे के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के दौरान महिला के पास से उसकी आखिरी लिखी हुई चिट्ठी भी मिली है, जिसमें उसने अपने पति को संबोधित कर लिखा है, “आपको परेशान नहीं करना चाहते हम, लेकिन हमारी वजह से आप अपनी जिंदगी खराब मत करिए। हम दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। सॉरी। किसी को भी हमारी मौत का जिम्मेदार न माना जाए।”
जानकारी के अनुसार, महिला का बेटा मानसिक रूप से बीमार था, जिसके कारण वह अक्सर परेशान रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों का कहना है कि महिला और उसके बेटे की मौत से पूरे सोसाइटी में सदमे का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को अत्यंत दुखद और चिंताजनक मान रहे हैं।
यह भी पढ़े : हाईकोर्ट ने बस्ती के खैर इंटर कॉलेज में 21शिक्षकों की नियुक्ति को किया निरस्त