
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। थाने के ठीक सामने एक महिला को उसके ससुराल पक्ष ने बीच सड़क पर पीटा और चोटी पकड़कर जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। यह घटना वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्थान समाचार नही करता है
जानकारी के अनुसार दिबियापुर के भट्टा बस्ती निवासी एक महिला ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रही थी। तभी उसके पति और अन्य ससुरालजन वहां पहुंचे और रास्ते में ही उसे रोक लिया। महिला के विरोध करने पर आरोपितों ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपितों ने महिला की चोटी पकड़कर उसे जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की।
यह नजारा देख मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों और राहगीरों के विरोध के चलते महिला किसी तरह आरोपितों से छूटकर थाने में पहुंची। वहां उसने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि घटना थाने के ठीक सामने हुई। लोगों का कहना है कि थाने के पास ऐसी घटना होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
इस संबंध में कस्बा इंचार्ज नईम ने बताया कि शनिवार को महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
चह भी पढ़े : हाईकोर्ट ने बस्ती के खैर इंटर कॉलेज में 21शिक्षकों की नियुक्ति को किया निरस्त