
हरदोई। बिलग्राम क़स्बे की मशहूर बड़ी दरगाह हज़रत मीर सैय्यद अब्दुल वाहिद बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह पर तीन दिवसीय कदीमी उर्स-ए-मुबारक में शनिवार को दूसरे दिन दरगाह शरीफ से चादरपोशी का जुलूस निकाला गया। जुलूस पण्डित जी वाली गली, सदर बाजार होते हुए पीपल चौराहा पहुँचा और वापस दरगाह में सम्पन्न हुआ। साहिबे सज्जादा हज़रत मौलाना सैय्यद सुहैल क़ादरी की सरपरस्ती में दरगाह पर चादर पेश की गई।
जुलूस में सैकड़ों अकीदतमंदों ने “नारा-ए-तकबीर” और “अहले सुन्नत ज़िंदाबाद” के नारों के बीच शिरकत की। दूर-दराज़ से आए जायरीन ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। दरगाह से जुड़े अबुल कारी हसन ने बताया कि 14 सितम्बर को दोपहर 1:40 बजे कुल शरीफ होगा और दुआओं के साथ उर्स का समापन किया जाएगा।
इनसेट – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेजी चादर व पत्र
समाजवादी पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हजरत आलमी शोहरत याफ़्ता खानकाहे वाहिदिया तय्यबिया, बिलग्राम शरीफ में आयोजित कदीमी सालाना उर्स पर चादर और शुभकामना पत्र भेजा। उन्होंने उर्स की कामयाबी की दुआ करते हुए सज्जादा नशीन सय्यद सोहेल मियां से खानकाह की करम नेक दुआओं की दरख्वास्त की।
अखिलेश यादव ने लिखा कि यह रूहानी आयोजन भाईचारे और अमन-चैन का प्रतीक है, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
यह भी पढ़े : Dausa : मिड-डे मील का खाना खाकर 50 से अधिक बच्चे बीमार, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश