सीतापुर : मुख्यमंत्री से मिले पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, महमूदाबाद में ट्रामा सेंटर और स्थायी ईओ की मांग

​महमूदाबाद, सीतापुर। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अंकुश राज विश्वकर्मा ने हाल ही में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने महमूदाबाद में एक स्थायी अधिशासी अधिकारी (ईओ) की नियुक्ति और नगर पालिका की जमीन पर ट्रामा सेंटर बनाने की मांग रखी।

अवैध कब्जा हटाकर ​ट्रामा सेंटर बनवाने की मांग

विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि महमूदाबाद के बेहटा छावनी में 10.8880 हेक्टेयर (करीब 100 बीघा) जमीन नगर पालिका के नाम दर्ज है, जिस पर अवैध कब्जा है। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन के सहयोग से इस जमीन से अवैध कब्जा हटाकर यहां एक ट्रामा सेंटर बनाया जाए। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को आपात स्थिति में बेहतर इलाज मिल पाएगा।

नगर पालिका में ​स्थायी ईओ की मांग

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि वर्तमान में बिस्वा की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी को जो महमूदाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, उनके स्थान पर एक स्थायी ईओ की नियुक्ति की जाए। विश्वकर्मा ने कहा कि स्थायी ईओ के आने से नगर पालिका क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

विश्वकर्मा ने इस शिष्टाचार भेंट को काफी सफल बताया और उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर विचार करेंगे।

यह भी पढ़े : Dausa : मिड-डे मील का खाना खाकर 50 से अधिक बच्चे बीमार, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें