Dausa : मिड-डे मील का खाना खाकर 50 से अधिक बच्चे बीमार, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

Dausa Mid Day Meal : राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजावतान के चूड़ियावास सरकारी स्कूल में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। शनिवार को स्कूल में भोजन करने के बाद करीब 50 से अधिक छात्रों को पेट दर्द और सिरदर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें नांगल सीएचसी लाया गया। इनमें से लगभग 15 से 20 छात्रों को जिला अस्पताल, दौसा रेफर किया गया है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्चों ने सुबह 8 बजे स्कूल में पोषाहार के रूप में दूध खाया, उसके कुछ देर बाद उन्हें रोटी और सब्जी दी गई। खानपान के बाद ही बच्चों को पेट में दर्द और बीमारियों की शिकायत शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के पीछे संभवतः खराब क्वालिटी का खाना होना संभावना जताई जा रही है। उनकी हालत अब स्थिर है।

जिला प्रशासन ने तुरंत ही जांच के निर्देश दिए हैं। दो टीमें एक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और दूसरी शिक्षा विभाग की टीम खाने की गुणवत्ता और पोषण स्तर की जांच कर रही हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि खाने की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे बच्चों का हाल जानने के लिए बचाव कार्य का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़े : Bharuch Fire : भरूच की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने में जुटी दमकल की 10 गाड़ियां

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें