
Gujarat Chemical Factory Fire : भरूच के पानौली GIDC स्थित संगवी ऑर्गेनिक्स कंपनी में रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अचानक उठे धुएं के घने गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिए और आसपास के गांवों में भय का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही 10 से अधिक फायर टेंडरों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते केमिकल फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया।
आग के कारण आसपास के संजाली गांव में भी भय का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने एहतियातन कंपनी परिसर और आसपास के इलाकों को खाली कराया।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़े : Anti-Immigration Rally : कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन? जिनकी एक अपील पर लंदन में सड़कों पर उतर आएं लोग