सीतापुर : पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ की तैयारी को लेकर भाजयुमो की बैठक संपन्न

​सीतापुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन (2 अक्टूबर) तक मनाए जाने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ की तैयारियों के लिए आज भाजपा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया।

इस बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा ने की। इसमें क्षेत्रीय मंत्री शिवंजलि पाण्डेय और क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सोमी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहीं। बैठक में भाजपा सीतापुर के महामंत्री विश्राम सागर राठौर भी उपस्थित थे।

भाजयुमो के जिला पदाधिकारी प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 17 सितंबर को होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों पर चर्चा करना था। शिविर को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।

​बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों को जनभागीदारी के साथ सफल बनाया जाएगा और समाज सेवा के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान भाजयुमो के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जैसे जिला महामंत्री तरुण शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, नमन वर्मा, वैभव सिंह, अंकुल तिवारी, अखिलेश शर्मा, राजा शुक्ला, वासुदेव पाण्डेय, ऋषभ पाण्डेय, आशु सिंह, कमलेन्द्र मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव, मृत्युंजय और कन्हैया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Anti-Immigration Rally : कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन? जिनकी एक अपील पर लंदन में सड़कों पर उतर आएं लोग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें