अमरोहा : सड़क पार करते समय होटल कर्मचारी की दुर्घटना में मौत

अमरोहा। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक अधेड़ की सड़क पार करते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे परिजनों कोहराम मचा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव डाके वाली डगरौली निवासी शेर सिंह पुत्र गंगासरन 55 वर्षीय हापुड़ जिले के गाजियाबाद में एक होटल पर कार्य करता था।

काफी समय से वह यहीं पर रहता था और रक्षाबंधन के समय वह अपने घर आया और बाद में ब्रजघाट चला गया शुक्रवार की देर शाम वह होटल से मंदिर पर पूजा करने के लिए हाईवे पारकर मंदिर जा रहा था। जहां एक कार ने उसको टक्कर मार दी टक्कर लगते ही शेर सिंह की मौके पर मौत हो गई। कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जैसे ही शनिवार की दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक अपने पीछे एक बेटी को रोते बिलखते छोड़ गया है।

यह भी पढ़े : अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने कहा- पोलैंड में रूसी ड्रोन घुसपैठ अस्वीकार्य

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें