एशिया कप : IND vs PAK मैच रोकने के लिए अड़ गया हिंदुस्तान…पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं-मेरी आंखों के सामने पति को..

एशिया कप में रविवार को दुबई में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी।

BCCI टूर्नामेंट का ऑफिशियल होस्ट है, लेकिन बोर्ड के ज्यादातर अधिकारी मैच देखने नहीं जाएंगे। हालांकि बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला जा सकते हैं, क्योंकि वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेंबर भी हैं।

इधर पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने मैच का बायकॉट करने की अपील की है। उन्होंने कहा- मेरी आंखों के सामने पति को गोली मारी गई। 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में कई जवानों की जान गई। इसके बावजूद मैच कराया जा रहा है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स को मैच न दिखाने की चेतावनी दी है। शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो मैच क्यों हो रहा है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तानी प्लेयर का पुतला जलाकर भारत-पाक मैच का विरोध किया।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तानी प्लेयर का पुतला जलाकर भारत-पाक मैच का विरोध किया।

पीएम मोदी से मैच का प्रसारण रोकने की अपील

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- पहलगाम में जो हुआ इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले के प्रसारण को रोकने की अपील की है।

उद्धव ने कहा- क्रिकेट मैच खेलना देशभक्ति का मजाक

शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, ऐसे में क्रिकेट मैच खेलना देशभक्ति का मजाक है। मोदी सरकार ने देशभक्ति को व्यापार बना दिया है।’

केजरीवाल ने कहा- यह देश के साथ धोखा

AAP ने भी दिल्ली में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स मैच ना दिखाएं। अगर ऐसा हुआ तो हम प्रदर्शन करेंगे। यह देश के साथ धोखा है।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा शेयर की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया। इस पोस्ट में पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर को एक महिला के बालों की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाया गया था, जो भारतीय तिरंगे में रंगी हुई थी।

उधर जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की। इसमें कश्मीरी छात्रों से मैच को खेल भावना से देखने और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से बचने की अपील की।

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 पर छात्रों ने शनिवार को BCCI का पुतला फूंककर भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 पर छात्रों ने शनिवार को BCCI का पुतला फूंककर भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया

अजित पवार बोले- मैच पर अलग-अलग राय होना आम बात

  • महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा, “भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर उचित मंच पर निर्णय लिया गया है। देश की आबादी 140 करोड़ है। इतने विशाल देश में क्रिकेट मैच को लेकर राय में मतभेद होना स्वाभाविक है।”
  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितीश राणे ने उद्धव ठाकरे के बयान का जवाब दिया। कहा, “आदित्य ठाकरे खुद बुर्का पहनकर ये मैच देखेंगे और पाकिस्तान के नारे भी लगाएंगे।”
  • भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- “जब एसीसी या आईसीसी के बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए भाग लेना मजबूरी और जरूरी होता है। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें