लखनऊ महानगर पुलिस ने बरामद किए गुम हुए 34 फोन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना महानगर पुलिस ने गुम हुए 34 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है। शनिवार को थाने बुलाकर उनके असली स्वामियों तक पहुंचाया गया है।

थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोबाइल फोन खोने, गिरने और चोरी की तमाम शिकायतें सीईआईआर पोर्टल पर आई थी। मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई। इस दौरान गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने अलग-अलग कंपनियों के कुल 34 मोबाइल फोन बरामद किया है। इसकी कीमत करीब पांच लाख 60 हजार रुपये है। शनिवार को उन मोबाइल के स्वामियों को थाना बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया है। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें