Jalaun: नातिन ने प्रेमी संग मिलकर दादी की हत्या, 32 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा पुलिस ने किया। 32 घंटे पहले कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में 72 वर्षीय वृद्धा परमा देवी की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। पुलिस की जांच में मामला और भी चौंकाने वाला निकला। आपको बता दें कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतका की नातिन ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।

जानकारी के अनुसार परमा देवी अपनी 21 वर्षीय नातिन के साथ घर में रहती थीं। युवती एएनएम की पढ़ाई कर रही थी। कुछ समय से उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लंबे समय से नजदीकियां थीं और अक्सर वह अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी। घटना वाली रात भी यही हुआ। युवती अपने प्रेमी के साथ घर में थी। इसी बीच वृद्धा परमा देवी ने उन्हें एक साथ देख लिया। दादी ने नाराज होकर नातिन को जमकर डांटा और यह बात पूरे समाज में बताने का प्रयास किया।

यहीं से युवती और उसके प्रेमी ने खौफनाक साजिश रच डाली। दादी की बातों से गुस्साई नातिन ने तत्काल अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली। दोनों ने मिलकर रसोई में रखा सिलबट्टा उठाया और प्रेमी ने वृद्धा के सिर पर दे मारा। वारदात इतनी बेरहमी से की गई कि मौके पर ही परमा देवी की मौत हो गई।

हत्या के बाद प्रेमी चोरी-छिपे घर से बाहर चला गया और नातिन ने खून से सने कपड़े बदल लिए, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की, तब धीरे-धीरे शक नातिन पर आकर टिक गया। पूछताछ में नातिन ने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टा भी बरामद कर लिया है। नातिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि फरार उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

इस घटना ने न केवल रिश्तों को शर्मसार किया है बल्कि पूरे समाज को भी हिला डाला है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें