Hardoi : गंगा समग्र की बैठक में लिया गया अविरल गंगा का संकल्प

  • गंगा है हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय धरोहर – रामाशीष

Hardoi : बिलग्राम कस्बे के एक गेस्ट हाउस में हुई गंगा समग्र की विशेष बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष, जिला संयोजक प्रमेश तिवारी, आरएसएस जिला प्रचार प्रमुख गौरव मौर्या और गंगा समग्र जिला प्रचार प्रमुख राहुल जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि रामाशीष ने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय धरोहर हैं, जिनका अविरल प्रवाह बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रमेश तिवारी ने गंगा संरक्षण हेतु जनजागरण पर बल देते हुए तटों पर गंदगी रोकने के लिए अभियान की घोषणा की। गौरव मौर्या ने गंगा की स्वच्छता को सामाजिक जिम्मेदारी बताया, जबकि राहुल जोशी ने कहा कि गंगा को बचाना आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार है।

बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने गंगा की स्वच्छता व अविरलता बनाए रखने की सामूहिक शपथ ली। इस मौके पर अशोक सिंह, प्रमोद कुशवाहा, शिव किशोर मौर्य, अमर सिंह राजपूत, मंगतराम, अजय भगवाधारी, नीरज गुप्ता,अनिल राठौर नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक विस्तार भी किया गया। मंगतराम को पालक, जितेंद्र द्विवेदी व कमलेश को जिला संयोजक, बृजेश सिंह व अमित विश्वास को जिला सहसंयोजक, अमर सिंह को संपर्क प्रमुख तथा अन्य को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें