
Tambaur, Sitapur : शनिवार को थाना तंबौर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय सुशील मिश्रा की मौत हो गई। वह अपने घर बड़हिन पुरवा से अपनी परचून की दुकान का सामान लेने के लिए काशीपुर चौराहे जा रहे थे।
चर्चा है कि रास्ते में रामू धोबी के घर के पास किसी अज्ञात वाहन या मवेशी से उनकी बाइक को टक्कर लगी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पास के खेत की मेड़ पर लगे कँटीले तार से जा टकराए। इस टक्कर में उनकी गर्दन कट गई।
हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे। गंभीर रूप से घायल सुशील को घर लाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सुशील मिश्रा की अचानक मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है।