Bahraich : प्रशिक्षण में एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षण की दी गई जानकारी

  • बीआरसी बाबागंज मे चल रहा पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण

Nanpara Tehsil, Bahraich : विकास क्षेत्र नवाबगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज मे परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एफएलएन व एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तक आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित चौथे चक्र के सातवें व आठवें बैच के प्रशिक्षण सत्र का समापन शनिवार को हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदाता एआरपी शैलेन्द्र कुमार, अजय कुमार मिश्रा, जितेन्द्र बहादुर, अभिषेक कुमार मौर्य व रवीन्द्र यादव ने प्रतिभागियों को बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान के साथ-साथ एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षण नीतियों व भारतीय ज्ञान प्रणाली की जानकारी दी। संदर्भदाता शैलेन्द्र कुमार व अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के आलोक में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सुनियोजित रणनीतियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान शैक्षिक सत्र में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 3 की भाषा, गणित व अंग्रेजी की नवीन पाठ्य पुस्तकों वीणा, गणित मेला व संतूर की विषयवस्तु तथा कक्षा 4 व 5 में संदर्शिका आधारित भाषा-गणित शिक्षण की नीतियों की जानकारी देना एवं शिक्षकों को बुनियादी भाषा व संख्या ज्ञान के बारे में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें।

इस दौरान रोचक गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 100 शिक्षक व शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को प्रशिक्षण सत्र के समापन दिवस को संबोधित करते हुये बीईओ राधेश्याम वर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक, शिक्षामित्र इस प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों का विद्यालय में सम्यक उपयोग करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देंने का कार्य करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें