
Vrindavan, Mathura : समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय ने कन्नौज के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से भेंट की। इस दौरान उन्होंने वृंदावन की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा। वार्ष्णेय ने अखिलेश यादव को बताया कि बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना के कारण स्थानीय लोगों और भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा विकास के नाम पर किए जा रहे कार्यों से वृंदावन की मूल पहचान और स्वरूप को नुकसान पहुँच रहा है।
उन्होंने वृंदावन रेल को पुनः शुरू करने की मांग भी रखी और कहा कि इसे लोकसभा में उठाया जाना चाहिए ताकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनता को सुविधा मिल सके। वार्ष्णेय ने अखिलेश यादव से मथुरा विधानसभा के संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि पार्टी वृंदावन की आवाज को पूरी मजबूती से उठाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही वृंदावन में पार्टी की जमीन लेकर स्थायी कार्यालय बनाया जाएगा। इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि सपा नेतृत्व के सहयोग से वृंदावन की समस्याओं का समाधान होगा।