
Jhansi : जीआरपी ट्रेन में चोरी रोकने में नाकाम है। ज्यादातर चोर महिलाओं के पर्स व बैग को चोरी कर रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवार उठ रहे हैं। चोरों में पुलिस का भय खत्म हो रहा है। पुलिस ट्रेन में थाना क्षेत्र की सीमा का पता लगाना उलझ जाती है।
जनरल और स्लीपर के साथ चोर एेसी कोच में भी चोरी कर रहे हैं। वह यात्रियों की नजर बचते ही चोरी कर लेते हैं। पूर्व में हुई चोरी पर गौर किया जाए तो कई मामले इस तरह के आए कि जब यात्री शौचालय गया है तो उसका बैग चोरी हो गया। कुछ लोगों का बैग उस दौरान चोरी हुआ जब उन्हें नींद की झपकी आ गई। कुछ यात्रियों का बैग एेसे स्थान पर रख देते हैं जहां पर उनकी नजर नहीं होती है। चोर पुलिस की सुस्त ड्यूटी का फायदा उठा रहे हैं। यही वजह है कि जीआरपी थाने में आए चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं। जीआरपी प्रभारी का कहना है कि पुलिस चोरों को पकड़ती रहती है। दूसरे थाना क्षेत्रों की रिपोर्ट दर्ज कर उसे संबंधित थाने में ट्रांसफर कर देते हैं।
ट्रेनों में आउटर पर बढ़ी चोरी की वारदातें, जीआरपी नदारद
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर चोरों का एेसा गिरोह सक्रिय हैं, जो आउटर पर ट्रेन के धीमे होने अथवा रुकने पर यात्रियों के पर्स, चेन, मोबाइल, बैग पार कर रहा है। जीआरपी का आउटर पर पेट्रोलिंग, प्वाइंट बनाने का दावा झूठा साबित हो रहा है। अब गिरोह के निशाने पर भीड़ भरी ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाएं हैं। गिरोह के सदस्य स्टेशन के चारों प्लेटफार्म पर पहले यात्री के लगेज की रैकी करते हैं फिर खुद सहयात्री बनकर बोगी में बढ़ जाते हैं।
बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्रियों के चुराते है बैग
गिरोह के सदस्य कोच की खिड़की अथवा दरवाजे के पास की बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्रियों का बैग चुराते हैं, फिर प्लेटफार्म और आउटर के बीच ट्रेन से उतर जाता है। जल्दी पहुंचने और अगले स्टेशन पर रेलवे पुलिस की आनाकानी के चलते दस में से एक घटना की एफआईआर होती है। हर महीने में 20-25 चोरी, लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जीआरपी के रिकॉर् में आधी वारदातें भी दर्ज नहीं होतीं। आउटर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण यहां से चोर, लुटेरे ट्रेनों में चढ़ जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर यहीं पर उतर भी जाते हैं। दूसरी ओर रेलवे पुलिस के अधिकारी यह सफाई देते हैं कि इतनी घटनाएं जीआरपी झांसी की नहीं हैं। ट्रेनों में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है