Banda : चांदी की पालकी में निकाली मां जिनवाणी की भव्य शोभा यात्रा

  • जगह-जगह स्वागत कर लोगों ने उतारी जिनवाणी की आरती

Banda : पर्यूषण पर्व के समापन पर जैन समुदाय के लोगों ने जिनवाणी पालकी यात्रा निकालकर भगवान महावीर के बताए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। पालकी यात्रा का जैन समुदाय के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया और जिनवाणी की आरती उतारी। शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने जमकर चांचर नृत्य किया और भक्ति भजनों के साथ स्तुति की। वहीं पुरुषों ने भगवान महावीर के जयकारे लगाए।

शहर के छोटी बाजार स्थित तारण तरण दिबंगर चैत्यालय (मंदिर) में शनिवार को पर्युषण पर्व समापन पर मंदिर विधि, पालकी शुद्घि एवं ध्वजारोहण के बाद शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें चांदी की पालकी पर जिनवाणी के अलावा भगवान महावीर द्वारा रचित 14 ग्रंथ रखे गए थे। चांदी की पालकी को कंधे पर लेकर जैन समाज के धर्मावलंबियों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में महिलाओं, पुरुषों और नवयुवकों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। नवयुवक भगवान के बताए सिद्धांतों के नारे लगा रहे थे, वहीं महिलाओं ने मंगल गीत गाए। शोभा यात्रा छोटी बाजार से शुरू होकर स्टेशन रोड स्थित जैन धर्मशाला पहुंची, जहां पालकी जी को उच्च सिंहासन में विराजमान कर भक्तों ने भजन कीर्तन के साथ मां जिनवाणी की आरती और चौहर किया। इसके बाद रामलीला रोड, चौक बाजार, कोतवाली चौराहा होते हुए वापस छोटी बाजार जैन मंदिर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान पुष्प वर्षा के साथ पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत और आरती उतारी गई।

प्रसाद वितरण और भंडारा के साथ पालकी यात्रा का समापन हुआ। शाेभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, राजकुमार राज, मनोज जैन, प्रकाशचंद जैन, योगेश जैन, राकेश जैन, अंशुल जैन, आलोक जैन, आर्यन जैन, ध्रुव जैन, डॉ.संजय जैन, सुभाष मोइया, रत्नेश जैन राहुल जैन, सीमा जैन, रश्मि जैन, मीनू जैन, पूनम जैन, दिव्या जैन, शैली जैन, नीता जैन, नीलू जैन, स्मिता जैन, राखी जैन, संजौली जैन, योगिता जैन, सेजल जैन समेत जैन समुदाय के प्रमुख लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें