Bahraich : पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की उप जिलाधिकारी ने जानी हकीकत

Payagpur, Bahraich : पयागपुर उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की सर्वे की हकीकत जानने के लिए ग्राम पंचायत बनकटा झाला तरहर लालपुर मे डोर टू डोर घर-घर पहुंचकर इसकी हकीकत परखी और कार्य में लगाए गए बीएलओ के कार्यों का अकलन किया।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में जिनका नाम छूटा है अथवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं ऐसे लोग अपना नाम जरूर दर्ज कर ले मतदान महादान है।

उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का संपूर्ण निर्वहन करें कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम पंचायत में डोर टू डोर पुनरीक्षण कार्य का लगातार निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें