
Shahbad, Rampur : कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद समेत अन्य विभागों से जुड़े कुल 4 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने उपस्थित फरियादियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। इस अवसर पर राजस्व विभाग से हल्का लेखपाल समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा