Jhansi : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, दो लाख से अधिक मामलों पर होगी सुनवाई

Jhansi : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला जज कमलेश कच्छल ने किया। उन्होंने विभिन्न अदालतों का निरीक्षण कर मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया परखा।

अपर जिला जज शरद चौधरी ने बताया कि इस लोक अदालत में 2 लाख 25 हज़ार से अधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा, जो एक रिकॉर्ड है।

इस पहल का उद्देश्य जनता को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाना है। इस दौरान लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और विभिन्न मामलों, विशेष रूप से मोटर दुर्घटना दावा, बैंक ऋण और पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें