
Bijua, Lakhimpur Kheri : कोतवाली गोला क्षेत्र के अलीगंज चौकी अंतर्गत गांव गोपालपुर में शुक्रवार रात चोरों ने पुलिस की गश्त पर फिर सवाल खड़े कर दिए। गांव के दक्षिण स्थित खेत से किसान अनिल कुमार यादव का मोटर चोरी हो गया।
सुबह खेत पर पहुंचे अनिल ने देखा कि बोरिंग से मोटर गायब है। मौके पर चोरों द्वारा खोले गए बैंड और कोहनी पड़े मिले। ग्रामीणों को शक है कि चोर मोटरसाइकिल पर मोटर लादकर आसानी से फरार हुए, क्योंकि खेत में बाइक के टायरों के निशान मिले हैं।
पीड़ित ने घटना की सूचना हेल्पलाइन 1076 पर दी और कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
लगातार चोरियों से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली वारदात नहीं है। छह माह पहले दीपू सिंह यादव के घर लाखों की चोरी हुई थी, हरिश्चंद्र के यहां दीवार काटकर चोरी हुई, रामशरण वर्मा का गन्ना तक चोर उठा ले गए। लेकिन पुलिस आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और नाकामी ने चोरों के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं कि अब वे आए दिन घटनाओं को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा आज तक कोई भी खुलासा न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गोपालपुर में आखिर पुलिस चोरियों पर लगाम कब लगाएगी। गांव में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा