
Nighasan, Lakhimpur kheri : सोने की ईंट बताकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य पुलिस के शिकंजे में आ गया है। शनिवार को निघासन पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्य सौरभ मिश्रा पुत्र स्व. अखिलेश मिश्रा निवासी ग्राम त्रिकोलिया थाना सम्पूर्णानगर को दुबहा यात्री प्रतीक्षालय के पास से दबोच लिया।
झंडी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह,और मांगेराम की टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस के अनुसार, यह वही गिरोह है जिसका सरगना इरफान निवासी मिर्जागंज बीते 6 जून को सिंगाही मार्ग स्थित मोटे बाबा स्थान से गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त पुलिस ने उसके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार और 15 हजार रुपये नकद बरामद किए थे। साथ ही पीली धातु की एक ईंट भी मिली थी, जिसे सोना बताकर व्यापारी से दस लाख रुपये ठगे गए थे।
दिल्ली निवासी व्यापारी नरेश जैन ने पुलिस को तहरीर दी थी कि आरोपियों ने उसकी पत्नी की किडनी ठीक करने और सोने की ईंट दिलाने के नाम पर उससे 19 लाख रुपये हड़पे हैं। इसी मुकदमे में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।