
New Delhi : दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन परिसर में चेयरमैन रामकिशोर और उपायुक्त बादल कुमार के नेतृत्व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक अहम बैठक कर चर्चा विमर्श की गई, बैठक में प्रत्येक पार्षदों ने चेयरमैन और उपायुक्त को अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था के बारे में रूबरू कराया गया गया है। सभी पार्षदों ने लाइंसेस इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डो में सफाई और अतिक्रमण के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है।
सभी पार्षदों के वार्डो में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहा है, साथ ही गंदगी के कारण बदबू आने लगती है, जिस कारण क्षेत्रवासी का घरों में रहना जीना मुहाल हो गया है। लाइंसेस इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण मुख्य मार्ग और सर्विस रोड पर अतिक्रमण की समस्या उजागर हो रही है, लेकिन विभाग अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर लीपा पोती हो रही है, साथ ही सड़के भी पार्किंगों में तब्दील हो चुकी है। एक महिला पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निगम विभाग द्वारा साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए 50 रुपए की रसीद काटी जाती है, लेकिन कर्मचारी द्वारा 500 रुपए की उगाई की जा रही है।
सभी पार्षदों ने अधिकारियों पर कामो को लेकर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र जनता पार्षदों से जबाव मांगा है कि क्षेत्र में साफ-सफ़ाई ना होने की वजह क्या है। दूसरी तरफ उद्यान विभाग अधिकारियों की लापरवाही के कारण पार्कों की दुर्दशा बिगड़ती ही जा रही है, क्योंकि पार्कों में बड़ी-बड़ी घासे और पेड़ो की छटाई तक नहीं हो पा रही है, साथ ही गलियों में कूड़े पड़े रहते हैं। चेयरमैन रामकिशोर ने सभी पार्षदों को आश्वासन देते हुए कहा कि सप्ताह में एक बार अधिकारियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में कबाड़ियों और फैक्ट्रियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त बादल कुमार ने चेयरमैन और पार्षदों को अवगत कराया है कि समय अनुसार विभाग अधिकारियों द्वारा वार्डो में कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही तमाम समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही समाधान कर लिया जाएगा। उपायुक्त कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण और गंदगी की समस्याओं का बहुत जल्द निस्तारण किया जाएगा, साथ ही सड़को पर आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। विभाग टीम द्वारा वार्डो में डेरियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पशु मालिको को भी ढूंढने का बेहद ही प्रयास किया जा रहा है, ताकि पशुओं पर लगाम लगाई जा सके।