
Basti : वाल्टरगंज थाना समाधान दिवस में सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम किशोर त्रिपाठी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि देईपार-भीरिया मार्ग की मुख्य सड़क से विद्यालय जाने वाली सड़क पर अधिक कीचड़ होने के कारण आने-जाने वाले छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या पैदल स्कूल जाने वाले छात्रों और छात्राओं को कीचड़ युक्त पानी में से होकर आना-जाना पड़ रहा है।
इस मामले में सीओ सिटी ने हल्का लेखपाल के साथ बीट प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर सड़क पर पानी जमा होने की समस्या को दूर किया जाए। इसी प्रकार कुल आठ मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करने के लिए थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी को निर्देशित किया गया।
इस दौरान उपनिरीक्षक उपेंद्र शर्मा, आनंद कुमार सिंह, लेखपाल मोहित श्रीवास्तव, कमलभान पांडेय, हेड कॉस्टेबल हेड मुहर्रिर सुनील कुमार, उमेश कुमार, कॉस्टेबल रोहित यादव सहित अनेक राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा