
Prayagraj : नैनी नए यमुना पुल के पास इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए गए चार्जिंग सेंटर में शुक्रवार रात लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण एक बस में आग लग गई। उस समय लगभग तीन दर्जन बसें सेंटर में चार्जिंग में लगी हुई थीं। बस से आग की लपटें उठते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। चार्जिंग में लगी सभी बसों को तुरंत बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
सूचना पर पहुंचे नैनी फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। चार्जिंग स्टेशन में बस में आग लगने के कारण शनिवार को अन्य रूटों पर चलने वाली बसों का परिचालन डेढ़ घंटे देर से शुरू हो सका।
शहर में विभिन्न रूटों पर कई वर्षों से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए नए यमुना पुल के पास चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। शाम आठ बजे के बाद संचालन बंद होने पर सभी बसें यहां चार्ज की जाती हैं। शुक्रवार को भी बसों की चार्जिंग की जा रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट से एक बस में आग लगी। आग की लपटें देखकर सुरक्षा गार्ड ने तुरंत चार्जिंग सेंटर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया।
बस में आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चार्जिंग सेंटर में चार्जिंग में लगी लगभग तीन दर्जन बसों को तुरंत बाहर सड़क पर खड़ा किया गया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के बाद बस के अंदर लगी सभी बैटरियों को बाहर निकालकर उन्हें ठंडा किया। यह प्रक्रिया पूरी होने में सुबह आठ बज गए।
चार्जिंग सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि सामान्य रूप से बसों को सुबह पांच बजे उनके रूट पर भेजा जाता है, लेकिन आग लगने के कारण शनिवार को विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसें साढ़े छह बजे ही भेजी जा सकीं।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा