बड़ा हादसा : शिमला में खाई में गिरी गाड़ी, 2 युवकों की मौत

शिमला : बरसात के मौसम में सड़क हादसे लगातार लोगों की जान ले रहे हैं। शिमला जिले के नेरवा तहसील के लोअर दियांडली में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

गाड़ी नेरवा खाई में गिरी
नेरवा थाना प्रभारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 12:40 बजे दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे। बोलेरो कैंपर वाहन चालक का नियंत्रण खो देने के कारण लोअर दियांडली में गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 28 वर्षीय प्रज्वल तंगडाईक उर्फ गोलू और 26 वर्षीय जोंटी बणाइक की मौत हुई। दोनों मृतक स्थानीय दियालडी क्षेत्र के निवासी थे।

पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे गए
पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद शव को कब्जे में लेकर नेरवा हॉस्पिटल भेज दिया। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है।

क्षेत्र सड़क हादसों के लिए संवेदनशील
स्थानीय लोगों का कहना है कि दियालडी क्षेत्र सड़क हादसों के लिहाज से जोखिम भरा है। इससे पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

एसपी शिमला की पुष्टि
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति हादसे का शिकार तो नहीं हुआ। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े – SBI का बड़ा फैसला : वरिष्ठ नागरिकों को अब भी मिलेगा MOD पर अतिरिक्त ब्याज का फायदा!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें