
नई दिल्ली : आजकल कई लोग अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थानों से लोन लेने की सोचते हैं। लेकिन अगर आपका CIBIL स्कोर खराब है, तो बैंक अक्सर लोन देने से मना कर देते हैं। CIBIL स्कोर यह दिखाता है कि आपने पहले अपने लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर किया है या नहीं। स्कोर कम होने पर बैंक आपको रिस्की ग्राहक मानते हैं। हालांकि, कुछ आसान विकल्पों से आप इस स्थिति में भी पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।
1. जॉइंट लोन का विकल्प चुनें
अगर आपकी आय नियमित है लेकिन CIBIL स्कोर खराब है, तो जॉइंट लोन मददगार हो सकता है। इसके लिए आप परिवार के सदस्य या भरोसेमंद मित्र को को-एप्लीकेंट बना सकते हैं। यदि गारंटर का क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो बैंक के लिए लोन मंजूर करना आसान हो जाता है।
2. NBFC से लें लोन
यदि बैंक लोन देने से इनकार करें, तो NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये कंपनियां खराब क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन देती हैं। हां, ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन लोन अप्रूवल की प्रक्रिया तेज और आसान होती है।
3. जमा राशि पर लें लोन
यदि आपके पास FD, PPF या LIC पॉलिसी है, तो उसके आधार पर लोन लिया जा सकता है। बैंक इस तरह के लोन को कम जोखिम वाला मानते हैं, क्योंकि आपके निवेश से लोन सुरक्षित होता है। लोन की राशि आपकी जमा राशि के हिसाब से तय की जाती है।
4. एडवांस सैलरी लोन
कई फाइनेंशियल कंपनियां एडवांस सैलरी लोन भी देती हैं। यह लोन आमतौर पर आपकी मासिक सैलरी के तीन गुना तक हो सकता है। कागजी प्रक्रिया बहुत कम होती है और EMI में आसानी से चुकाया जा सकता है। यह तत्काल नकदी की ज़रूरत वालों के लिए बढ़िया विकल्प है।
5. CIBIL स्कोर सुधारें
लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर पर काम करना जरूरी है। समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें। पुराने बकाए चुकता करें ताकि आपका स्कोर सुधर सके और भविष्य में लोन लेना आसान हो।
इन उपायों को अपनाकर आप खराब CIBIL स्कोर के बावजूद भी लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी वित्तीय जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – रुद्रप्रयाग : आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आए यूपी सीएम योगी, भेजी राहत सामग्री