
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने छह ट्रकों में भरकर राशन किट, खाद्यान्न, तिरपाल, टेंट और अन्य आवश्यक सामग्री रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय भेजी है। जिला प्रशासन ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है।

अतिवृष्टि से कई गांव प्रभावित
तहसील बसुकेदार के बांगर क्षेत्र के डुंगर, बड़ेथ, जौला, तालजामण, उछोला, बक्सीर, मथ्या, घंघासु, भुनाल, खोड़, स्यूर, किमाना, दानकोट, पाटियों, डांगी, कुड़ी अदुली, भटवाड़ी और बकोला गांव गंभीर रूप से आपदा प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन हेलीकॉप्टर और अन्य माध्यमों से लगातार राहत सामग्री गांव-गांव पहुंचा रहा है।
16 दिन बाद भी 9 लोग लापता
छेनागाड़ आपदा को 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन नौ लापता लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीआरडीएफ और पुलिस की टीमें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही हैं। ड्रोन कैमरे और आधुनिक उपकरणों से मलबे की गहराई तक खोज जारी है। बड़े बोल्डरों के कारण अभियान में देरी हो रही है।
रेस्क्यू कार्य में तेज़ी
शुक्रवार को जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाकर क्षतिग्रस्त बस को बाहर निकाल लिया गया। इससे खोज अभियान में एक बड़ी प्रगति हुई है। लोक निर्माण विभाग ने छेनागाड़ सड़क को मशीनों की आवाजाही के लिए तैयार कर दिया है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज हो गया है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन खुद मौके पर जाकर लगातार निगरानी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान
प्रशासन केवल रेस्क्यू नहीं, बल्कि प्रभावितों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में तैनात हैं और अब तक कई ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जा चुका है। प्रभावितों को अस्थायी आवास, दवाइयाँ और खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं।