Banda : नवरात्र पर बंद रहें मांस-मदिरा की दुकानें

  • कांग्रेसियों ने नवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की उठाई मांग
  • शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम करने की जरूरत पर बल

Banda: जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेसियों ने नवरात्रि महोत्सव के दौरान मांस-मदिरा की दुकानों को बंद रखने की मांग बुलंद की।

कांग्रेसियों ने 22 सितंबर से शुरू हो रहे हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, महेश्वरी देवी और काली देवी मंदिर समेत शहर के प्रमुख देवी मंदिरों व प्रमुख मार्गों पर चार-पहिया वाहनों और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित करने, प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, अन्ना मवेशियों को कांजी हाउस या गौशालाओं में बंद करने के साथ ही साफ-सफाई और 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग उठाई।

कांग्रेसियों ने कहा कि हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व नवरात्रि के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैलने पाए।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, पीसीसी मुमताज अली, महामंत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें