
Lakhimpur Kheri : संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के दसवें दिन जिले के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थीम “Girl/Women excelling in STEM field” (STEM) स्टेमी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लड़कियां/महिलाएं” पर केंद्रित जागरूकता गतिविधियाँ संचालित हुईं।
यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में चलाया जाएगा। इसमें एएनएम, आशा संगिनी, स्वास्थ्य विभाग की टीम और वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस दौरान मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। सेंटर मैनेजर रश्मि चतुर्वेदी ने मिशन शक्ति के घटकों, पोक्सो एक्ट, वन स्टॉप सेंटर की सुविधाओं, तथा हिंदू मैरिज एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को मिशन शक्ति ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर आर्य मित्रा बिष्ट ने POSH एक्ट 2013 के प्रावधानों, आंतरिक और स्थानीय परिवाद समितियों की भूमिका, शी-बॉक्स, तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर जागरूकता फैलाई।
प्रतिभागियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी भी दी गई। फरधान व गोला विकासखंड समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित कार्यशालाओं में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित, डॉ. गणेश, डॉ. योगेश कुमार, महिमा, वन स्टॉप सेंटर से नरेंद्र व रोमिल, तथा बड़ी संख्या में एएनएम और आशा संगिनियां उपस्थित रहीं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग की टीमों ने मिलकर प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा, अधिकार और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देकर जागरूक किया।