Sitapur : गोवंश की निर्मम हत्या, कटा सिर और अवशेष बरामद

Atria, Sitapur : गोवंश की निर्मम हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना इलाके में नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ियों से गोवंश का कटा सिर, खाल और अवशेष बरामद हुए, जबकि मांस गायब था। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न कर दिया है।

गो तस्कर सक्रिय, पुलिस की नाकामी उजागर

जानकारी के अनुसार, यह घटना अटरिया थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 1 में कबरन पुलिया के पास हुई। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात गोतस्करों ने रात के अंधेरे में गोवंश की हत्या की और सिर व खाल वहीं छोड़कर मांस लेकर फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस और प्रशासन अलर्ट

सुबह घटना की सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज विशंभर दयाल, अटरिया थाना प्रभारी उमाकांत शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। सिधौली सीओ कपूर कुमार और सीतापुर के एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर गहन जांच के निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

फोरेंसिक टीम जुटी सबूतों की जांच में

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि इन साक्ष्यों से आरोपियों तक पहुँचना आसान होगा।

बजरंग दल और पुलिस आमने-सामने

मामले पर बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिला सहसंयोजक अजय दीक्षित ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर सौंपी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिला मंत्री शिवम, प्रांत अधिकारी बच्चे प्रसाद वाजपेयी और उपाध्यक्ष राम मोहन जन्मेजय ने इसे हिंदू धर्म की भावनाओं पर प्रहार बताते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान बजरंग दल और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें