
भास्कर ब्यूरो
- कोतवाली का भी किया निरीक्षण
Gursahaiganj, Kannauj शनिवार को स्थानीय कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पीड़ितो की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया।
शनिवार को स्थानीय कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। राजस्व संबंधी आई कई शिकायतों को उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधित शिकायत पर पुलिसकर्मी बिना राजस्व टीम के मौके पर ना जाएं।
इसके बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया। कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान दस्तावेजों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मर्दाना हवालात, माल खाना, मेस और पुलिस कर्मियों के आवास का भी निरीक्षण किया। कोतवाल आलोक कुमार दुबे से विवेचना संबंधी जानकारी ली और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। कहां कोतवाली में आने वाले हर पीड़ित की समस्या सुनी जाए और प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण किया जाए। महिला संबंधी समस्या महिला पुलिस ही सुने।