
Sitapur : जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कोतवाली नगर सीतापुर में संपूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र, न्यायपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण निपटारा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने क्या दिए दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम बनाने का निर्देश दिया। इस टीम को मौके पर जाकर भूमि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करना होगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी विवाद के मामलों में तुरंत कार्रवाई करें और संवेदनशील मामलों में नियमों के अनुसार निवारक कार्रवाई (preventive action) भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने महिला संबंधी अपराधों, भूमि विवादों और अवैध कब्जों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया।
शिकायत रजिस्टर का रखरखाव: उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में हर शिकायत के निपटारे का पूरा विवरण दर्ज हो और सभी संबंधित दस्तावेज अद्यतन (updated) रखे जाएँ।
यह अधिकारी थे मौजूद
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम. दास, तहसीलदार सदर डॉ. अतुल सेन सिंह और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा