‘हौसलों और हिम्मत की धरती है मणिपुर… दुर्भाग्य से हिंसा ने…’, पीएम मोदी ने बोलते-बोलते हुए भावुक

PM Modi at Manipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं, जिसमें उन्होंने मिजोरम और मणिपुर को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। मणिपुर पहुंचते ही पीएम मोदी ने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की, यह मणिपुर में दो साल से ज्यादा समय से जारी हिंसा के बाद उनका पहला दौरा है।

चूड़चंदपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मणिपुर की ये धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है। ये हिल्स, प्रकृति का अनमोल उपहार हैं और यह आप सभी की मेहनत का प्रतीक भी हैं।”

पीएम मोदी ने भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आए लोगों का आभार जताते हुए कहा, “मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं। इतनी भरी बारिश में भी आप यहां पहुंचे, यह आपका प्यार और समर्पण दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, “मणिपुर के नाम में ही ‘मणि’ है, जो आने वाले समय में पूरे उत्तर-पूर्व की चमक को बढ़ाने वाला है। भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर तेज़ी से विकास के पथ पर आगे बढ़े।”

पीएम ने अपने दौरे में मणिपुर को 7,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। उन्होंने कहा, “कुछ देर पहले ही इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है, जो मणिपुर के लोगों और विशेष रूप से पहाड़ी और ट्राइबल समुदाय की जिंदगी को बेहतर बनाएंगे।”

उन्होंने बताया कि सैकड़ों गांवों में सड़क कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है, जिससे पहाड़ी इलाकों के लोगों को लाभ हुआ है। साथ ही, जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन बहुत जल्द इंफाल को नेशनल रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।
इसके अलावा, करोड़ों देशवासियों को नल से जल की सुविधा मिल चुकी है। 7-8 साल पहले तक केवल 25-30 हजार घरों में पाइप से पानी आता था, अब साढ़े 3 लाख से अधिक घरों में यह सुविधा उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें संतोष है कि हाल ही में हिल्स और वेली में अलग-अलग समूहों के साथ समझौतों पर बातचीत हुई है। ये भारत सरकार के संवाद, सम्मान और समझ के प्रयास का हिस्सा हैं, जिनसे शांति स्थापित हो रही है।”

उन्होंने कहा, “हिंसा ने इस क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन अब उम्मीद और विश्वास की नई सुबह दिखाई दे रही है। विकास और शांति दोनों साथ-साथ चलेंगे। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि शांति का रास्ता अपनाएं और अपने सपनों को पूरा करें। भारत सरकार पूरी तरह आपके साथ है।”

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पूर्वोत्तर में विकास और शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : नेपाल की नई पीएम सुशीला कार्की की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं, पति ने हाईजैक कर लिया था प्लेन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें