Sitapur : पुलिस की बड़ी कामयाबी 7 लाख का गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

Sitapur : पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लगभग 7 लाख रुपये का गांजा जब्त करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना है।

क्या है पूरा मामला?
सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को सीतापुर की क्राइम ब्रांच और खैराबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम बाराभारी रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान, एक संदिग्ध किआ कारेन्स (नंबर UP51BQ2624) को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर कार सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

18 किलो 760 ग्राम गांजा बरामद
कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट पर रखे एक बड़े सूटकेस से 18 किलो 760 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 7 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि पुलिस ने कार चालक सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आशुतोष सिंह उर्फ मोनू (40 वर्ष), निवासी आजमगढ़; मोहित कश्यप (22 वर्ष), निवासी बहराइच; और राजपाल उर्फ करन (24 वर्ष), निवासी बस्ती शामिल हैं।

श्री भोसले के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी आशुतोष सिंह एक पेशेवर अपराधी है, जिसके खिलाफ प्रतापगढ़ और रायबरेली में हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अन्य दो आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है, क्योंकि उसके पास कोई वैध कागजात नहीं थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें