Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

Basti : कई थाना क्षेत्रों गौर, सोनहा, वाल्टरगंज के अंतर्गत ग्राम छितहा, सुल्तानपुर, बेलवरिया जंगल, अजगैवा जंगल, टिनिच, पिरैला, औड़जंगल, करमहिया, भितरी पचानू, जिनवा, अमरौली शुमाली, वाल्टरगंज, बहेरिया आदि गांवों में बीते कुछ दिनों से चोरों का डर इस कदर हावी है कि अब हर रात ग्रामीण नींद छोड़कर पहरा देने पर मजबूर हो गए हैं। तमाम गांवों के अलग-अलग लोग रातभर पहरा दे रहे हैं।

ग्रामीणों का दावा है कि देर रात कुछ अजनबी लोग गांव के आसपास घूमते हुए देखे गए हैं। इन लोगों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है और न ही वे गांव के निवासी लगते हैं। ऐसे में चोर होने की आशंका के चलते पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है।

इन सभी गांवों में रहने वाले तमाम नौजवान लड़के दिन में काम करते हैं और रातभर अपने घर के सामने पहरा देने पर मजबूर हैं। वहीं, गांवों के प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इसका समाधान कराना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें