केंद्र सरकार ने हिमाचल के आपदाग्रस्त जिलों का दौरा करने के लिए सात मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

शिमला/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के आपदाग्रस्त जिलों का दौरा करने के लिए केंद्र सरकार ने सात केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। ये मंत्री चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री के हालिया हिमाचल दौरे के बाद, प्रदेश की आपदा स्थिति का विस्तृत आकलन करने के लिए यह कदम उठाया गया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर शुक्रवार को मनाली पहुंचीं और प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उनका दौरा शनिवार को भी जारी रहेगा। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर बंजार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य ने बताया कि 14-15 सितंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सराज, मंडी और कुल्लू जिलों का दौरा करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके 13-14 सितंबर को भटियात और भरमौर का दौरा करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार, जितिन प्रसाद और जाधव राव गणपत राव भी जल्द ही हिमाचल दौरे पर आएंगे।

भाजपा महामंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता को मंजूरी दी है। इस धनराशि से प्रभावित इलाकों में पुनर्वास कार्य और राहत कार्यों में तेजी आएगी।

शुक्रवार को कुल्लू जिले के बंजार और मनाली विधानसभा क्षेत्रों में दो केंद्रीय राज्य मंत्री पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। केंद्रीय पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बंजार क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा करते हुए प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कुल्लू में सेउबाग पुल, बंदरोल, रायसन, डोहलूनाला और पतलीकूहल तक ब्यास नदी द्वारा हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों से बातचीत की और महिलाओं ने अपनी परेशानियां बताईं। मंत्री ने एनएचएआई, लोक निर्माण और बीआरओ के अधिकारियों से सड़क बहाली की प्रक्रिया को जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने मौजूद रहे।

सावित्री ठाकुर ने बंजार की तीर्थन घाटी का दौरा किया और शनिवार को सैंज समेत अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मिलेंगी। उनके साथ बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें