बरेली : दिशा पाटनी के घर नौ राउंड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

बरेली : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे नौ राउंड फायरिंग की गई। घटना बाइक सवार दो आरोपियों ने अंजाम दी, जो फायरिंग के बाद नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले। बाइक पर आगे बैठा युवक हेलमेट पहने हुए था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अपराधी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली गई। पोस्ट में स्वामी अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया और भविष्य में ऐसी हरकत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस के मुताबिक, फायरिंग के समय दिशा के पिता, सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी, मां और बहन, सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी घर में सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। पाटनी परिवार के घर की बालकनी और छज्जों पर फायरिंग के कई निशान मिले हैं, जिसमें तीन बर्स्ट फायर की पुष्टि हुई, जिससे नौ राउंड फायरिंग का अनुमान है।

एसएसपी ने परिवार से खुद जाकर जानकारी जुटाई और घर पर चार पुलिसकर्मियों की गार्ड तैनात की। सुरक्षा के लिए परिवार को दो गनर भी दिए गए हैं। पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर संदेह है कि गोल्डी बरार ग्रुप के लोग परिवार को डराने के लिए फायरिंग कर रहे हैं।

जांच में यह भी पता चला कि फायरिंग से एक दिन पहले, यानी बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे, एक अलग बाइक पर दो युवक इसी गली में आए और घर के बाहर हवाई फायर किया। पड़ोसियों ने पाटनी परिवार को इसकी जानकारी दी, लेकिन परिवार ने ध्यान नहीं दिया।

इस घटना का संदर्भ सोशल मीडिया पर बेटी खुशबू पाटनी द्वारा स्वामी अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों पर दिए बयान पर की गई तीखी टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वामी प्रेमानंद के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन दोनों संतों के अनुयायियों की बड़ी संख्या के चलते इस बात को बुरी तरह लिया गया और वारदात को अंजाम दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें