Ghaziabad : खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई एक्सपायरी फूड का भंडार पकड़ा, मुकदमा दर्ज

Ghaziabad : शासन के आदेश पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे अभियान के अंतर्गत सहायक खाद्य ग्रेड-2, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अरविंद कुमार यादव ने अवगत कराया कि खाद्य विभाग गाजियाबाद की कार्रवाई में शास्त्री नगर स्थित कावेरी ट्रेडिंग कंपनी पर कोल्ड ड्रिंक और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का एक्सपायरी माल पकड़ा गया।

सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत गुप्ता, शैलेंद्र सिंह और विजय कुमार द्वारा कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान 1138 बोतलें कोल्ड ड्रिंक एवं पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर एक्सपायरी पाया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹1,05,310 थी। स्टॉक को नष्ट करने के लिए ज़ब्त कर लिया गया तथा समस्त एक्सपायरी माल को नष्ट करवाया गया। मौके पर खाद्य कारोबारी कुणाल त्यागी मौजूद रहे।

एक्सपायरी फूड आइटम का भंडार करने पर खाद्य कारोबारी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें