
देहरादून : प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के कई दौर की चेतावनी दी गई है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न के कारण इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक दर्ज हो रही है। अनुमान है कि 18 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसी बीच, टिहरी में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल एहतियातन बंद रखने का निर्णय लिया गया है।