बुलंदशहर : घर की छत पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बुलंदशहर। जिले के एक युवक की गला रेतकर सोते समय हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना देर रात की बताई जा रही है, जहां बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र के गांव गढ़िया में नानक नाम के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव घर की छत पर ही मिला।

बताया जा रहा है कि मृतक नानक अपने घर की छत पर सोने के लिए देर रात पहुंचा था और उसकी पत्नी घर में नीचे सो रही थी आशंका जताई जा रही है कि घर की छत पर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला काटकर उनकी हत्या कर दी। और हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची है और पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है मृतक नानक हलवाई का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है मृतक अपनी ननिहाल में रहता था। पुलिस को हत्या को लेकर कुछ क्लू मिले हैं जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : PM Modi at Mizoram : पीएम मोदी ने मिजोरम में 9 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, पहली बार रेलवे मानचित्र पर शामिल हुआ आइजोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें