हरदोई : नवीन गल्ला मंडी की सफाई नगर पालिका द्वारा न कराने से बिगड़े हालात

हरदोई। जिला मुख्यालय स्थित नवीन गल्ला मंडी की सफाई नगर पालिका द्वारा न कराने से हालात बिगड़ गए हैं। पालिका को साफ-सफाई ठेका मिलने के बाद से व्यवस्था बिगड़ गई है, जबकि धान का सीजन आरंभ होने को है और उसकी तैयारी व्यापारी और मंडी प्रशासन करने में लगा हुआ है।

उद्योग व्यापार मंडल नवीन गल्ला मंडी स्थल के अध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता ‘टीटू’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सूरज गुप्ता सहित पदाधिकारियों ने बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करने के लिए मंडी समिति सचिव व सभापति को अपना मांग पत्र देकर सुधार करने की मांग की है।

मंडी अध्यक्ष ने कहा कि मंडी परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं, नालियां जाम होने से बदबू और गंदगी का माहौल है। अध्यक्ष ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि मंडी में नियमित झाड़ू नहीं लगाई जाती, जबकि रोजाना सैकड़ों ट्रक और वाहन यहां से गुजरते हैं। गंदगी के कारण किसानों, ग्राहकों और व्यापारियों को भारी असुविधा है। पदाधिकारी व व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका को सफाई के लिए प्रतिमाह मोटा भुगतान किया जाता है, इसके बाद भी सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। गंदगी और जलभराव से बीमारियों का खतरा भी है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कराएं, अन्यथा हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि मंडी महत्वपूर्ण स्थल है, इसकी उपेक्षा से किसान व ग्राहकों को परेशानी हो रही है।

मामले में मंडी सभापति व सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि नवीन मंडी स्थल में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह तत्काल अपनी टीम लगाकर परिसर की साफ-सफाई कराएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : PM Modi at Mizoram : पीएम मोदी ने मिजोरम में 9 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, पहली बार रेलवे मानचित्र पर शामिल हुआ आइजोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें