बुलंदशहर : गृह क्लेश के चलते युवक ने गला रेतकर की हत्या, पत्नी से चल रहा था विवाद

बुलंदशहर : यूपी के जनपद बुलंदशहर में पति पत्नी के विवाद में पति को खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया घरेलू झगड़ा और विवाद के चलते पत्नी अपने पति से अलग अपने घर चली गई थी। इसी दौरान तनाव से ग्रस्त पति ने धारदार हथियार से अपना गला रेत कर मौत को गले लगा लिया।

मामला बुलंदशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले केतवाला का है। बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद के बाद मोहसिन नाम के युवक ने उस्तरे के ब्लेड से खुद का गला काट लिया। जिसका शव घर के अंदर बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला। यह जानकारी भी सामने आई है कि मृतक मोहसिन नशे का आदी था जिसको नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था, लेकिन वह नशा मुक्ति केंद्र से बीच में ही भाग कर अपने घर पहुंच गया और पत्नी से फोन पर बात होने के बाद मृतक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : मनरेगा भुगतान में धांधली : सीतापुर के तीन ब्लॉक जांच के घेरे में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें