
सीतापुर। जिले के विकासखंड खैराबाद में कई महीनों से विकास कार्यों का भुगतान न होने से नाराज प्रधानों ने धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में सीतापुर के सांसद राकेश राठौर भी पहुंचे, जहां प्रधानों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं।
प्रधानों का कहना था कि भुगतान न होने के कारण विकास कार्यों में बाधा आ रही है और ब्लॉक के अधिकारी, विशेष रूप से खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), उनकी बात नहीं सुन रहे हैं और लगातार भुगतान टाल रहे हैं।
सांसद का फूटा गुस्सा, बीडीओ को लगाई फटकार
प्रधानों की समस्याओं को सुनकर सांसद राकेश राठौर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तुरंत खंड विकास अधिकारी को फोन मिलाया और उन्हें जमकर फटकार लगाई। वायरल वीडियो में सांसद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यहां प्रधान बैठे तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं और तुम गायब हो। अगर वहां मैं आ गया तो तुम्हें बुखार आ जाएगा। इन्हीं प्रधानों के साथ धरने पर बैठ जाऊं क्या? अगर धरने पर बैठ गया तो सब भूल जाओगे। हमें जानते नहीं हो अभी, विपक्ष के हो ना इसलिए तुम्हें समझ में नहीं आ रहा। खैराबाद ब्लॉक को लूट का अड्डा न बनाओ, वरना तबाह हो जाओगे।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, चर्चा का विषय बना खैराबाद ब्लॉक
सांसद और बीडीओ के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसमें बीडीओ खैराबाद घिघियाते हुए सुनाई पड़े। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। इस घटना के बाद पूरे जिले में खैराबाद ब्लॉक और वहां के अधिकारियों के कामकाज को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। आपको बताते चले कि खैराबाद ब्लाक शुरू से ही विवादों से घिरा हुआ है।
यह भी पढ़े : मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने बरामद किया एक नाबालिग और एक बच्चा, दंपत्ति गिरफ्तार