
प्रयागराज। किसान यूनियन के नाम पर कुछ तथाकथित नेता और उनके साथी लगातार अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों का न तो किसानों से कोई वास्ता है और न ही किसानों की समस्याओं के समाधान से। दरअसल, इनका असली चेहरा अपराध और दबंगई से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, शुभम सिंह नामक युवक जिसके विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है, ऐसे ही लोगों में शामिल है। यही नहीं, यूनियन से जुड़े कई चेहरे पहले चोरी, जुआ खिलाने और अन्य गैरकानूनी कामों में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस द्वारा इन पर कई बार कार्रवाई भी की गई है, जिसके कारण अब यह बदले की भावना से संगठन का नाम ढाल बनाकर सामने आ रहे हैं।
हाल ही में थाना घूरपुर क्षेत्र में ऐसी ही अराजकता देखने को मिली। कुछ लोग किसान यूनियन का बैनर लगाकर सड़क पर ऑटो खड़ा कर शराब पी रहे थे। जब ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने उन्हें टोक दिया, तो वे यूनियन के नाम पर हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मी को डराने-धमकाने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
मौके पर पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया और आरोपियों को हटाया। जांच में सामने आया कि इनमें से कई लोग पहले भी थाना घूरपुर क्षेत्र में जुआ खेलते पकड़े जा चुके हैं, जबकि कुछ पर गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसान यूनियन का नाम अब ऐसे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं जिनका असली मकसद केवल दबाव बनाना और कानून व्यवस्था को चुनौती देना है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि किसान हित के नाम पर अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी कीमत पर कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी हुआ है जिसमें देखा जा रहा है कि किसान यूनियन के पदाधिकारी सोनू सिंह जोकि ग्राम इरादतगंज थाना घूरपुर के निवासी हैं,द्वारा नसे की हालत में पुलिस से बदसलूकी की गई जो कि आपत्ति जनक और अमर्यादित है।
यह भी पढ़े : मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने बरामद किया एक नाबालिग और एक बच्चा, दंपत्ति गिरफ्तार