संभल : बार वेलफेयर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

गुन्नौर, संभल। तहसील सभागार में शुक्रवार को आयोजित भव्य समारोह में बार वेलफेयर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जनपद न्यायाधीश दुर्ग नारायण सिंह ने अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और महासचिव सुरेश चंद्र को शपथ दिलाई। इसके बाद अन्य पदाधिकारियों एवं संचालक मण्डल सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि अधिवक्ता समाज की बौद्धिक धरोहर हैं और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उनकी भूमिका सब से अहम होती है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपेक्षा जताई कि वे सदैव न्याय की रक्षा, पीड़ितों की आवाज उठाने और सामाजिक समरसता कायम रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता और न्यायपालिका का संबंध गाड़ी के दो पहियों की तरह है, दोनों के बीच बेहतर सामंजस्य से न्याय वितरण व्यवस्था और मजबूत होगी।

अपर न्यायाधीश अवधेश कुमार सिह ने जमाने की चल रही रफ्तार के ऊपर एक अनमोल कविता अपने मुखारविंद से प्रस्तुत की जिससे सभागार मे तालियों की गड़गड़ाहट ने शमा को बाध दिया उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने उनके मुख से सुनाई गई कविता की सराहना की मुशिव मजिस्ट्रेट डाक्टर नाजिमअकबर ने अधिवक्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा आपके सहयोग से पुराने विचाराधीन कैश निवटाने आपका सहयोग प्राप्त हुआ है और आगे भी होता रहेगा जिससे अदालत के बाद अच्छे ढंग से चलते रहेंगे

शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिला जज अवधेश कुमार सिंह, सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट गुन्नौर डॉ. नाजिम अकबर, तहसीलदार रविन्द्र विक्रम, नायब तहसीलदार उदयवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं में अजयपाल गुप्ता, नाजिम अली, रागिब उल्ला, राजेन्द्र सिंह, धनेश गौड़, मुजफ्फर अली उर्फ कक्के, दिलीप सक्सेना, अलमास मियां, भूदेव सागर, मंजू लता, रश्मि, कविता, रश्मि वाला दीपक अग्रवाल चंद्रावती इशरत जहां निशा संतरेश भरत सिंह यादव भानु यादव पप्पू यादव रामविरेश यादव हरिओम यादव गुड्डू सोनू यशपाल राजीव शर्मा अवधेश कुमार अभिषेक यादव अखिलेश यादव भानु प्रकाश राधा कृष्ण भगवान सिंह यादव देव प्रकाश सहित अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़े : मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने बरामद किया एक नाबालिग और एक बच्चा, दंपत्ति गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें