पुलिस ने लगा लिया पता यूपी में कौन उड़ा रहा है ड्रोन, ग्रामीणों के फूले हाथ-पांव

Drone in UP : गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज के राप्ती नदी के तटवर्ती रिगौली, मिरिहिरिया, चकदहा, भुजौली, मुसाबर, खजूरगांवा सहित विभिन्न गांवों के ऊपर दर्जनों ड्रोन उड़ते देख ग्रामीण भयभीत हैं। शुक्रवार की रात आठ बजे के बाद ड्रोन उड़ते देखने के बाद गांववासी सहम गए।

ग्रामीण आसपास के गांवों में एक-दूसरे से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। रिगौली के प्रमोद कुमार, जितेंद्र चौरसिया, अजय कुमार ने बताया कि गांवों में पहले से ही चोरों के आने की अफवाह फैली हुई है, ऐसे में हर गांव के ऊपर दो-तीन ड्रोन उड़ रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

वहीं, मुंबई से शेषमन चौधरी ने फोन कर बताया कि उनके गांव चकदहा में चार ड्रोन उड़ रहे हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। रात में ग्रामीण अपने-अपने छतों पर चढ़ कर कैमरे की निगरानी कर रहे हैं।

डरे नहीं, बल्कि नदियों का हो रहा है सर्वे

थाना क्षेत्र के कटसहरा, बैजलपुर, रेवड़ा, प्रानपुर, दुल्टही, सिधौली, बरसिहा, चेचुआपार, भदरखी, बिगही समेत अन्य गांवों में भी ड्रोन उड़ते देख लोग घरों से बाहर आकर सतर्क हो गए हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है।

जानकारी के अनुसार, भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रदेश भू-स्थानिक निदेशालय के निदेशक द्वारा पत्र जारी कर नदियों के सर्वेक्षण हेतु ड्रोन उड़ाने का निर्देश दिया गया है। जनता से अपील की गई है कि इससे भयभीत न हों। हालांकि, रात में ड्रोन क्यों उड़ाए जा रहे हैं, इस बारे में अभी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़े : PM Modi Visit Manipur : आज से पांच राज्यों के दौरे पर निकलेंगे पीएम मोदी, मणिपुर में होगा भव्य स्वागत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें