Russia Earthquake : रूस में भूकंप के तेज झटके, 7.1 तीव्रता से कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी जारी

Russia Earthquake : रूस में शनिवार को तेज भूकंपीय झटके महसूस किए गए। रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई।

जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में बताया, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी तीव्रता 7.4 बताई और केंद्र 39.5 किलोमीटर की गहराई में होने का अनुमान जताया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से कहा गया कि कामचटका के दक्षिण-पश्चिम में स्थित जापान ने कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की है।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी दी है कि भूकंप के कारण सुनामी आ सकती है। अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह भूकंप उसी क्षेत्र में आया है, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

यह भी पढ़े : PM Modi Visit Manipur : आज से पांच राज्यों के दौरे पर निकलेंगे पीएम मोदी, मणिपुर में होगा भव्य स्वागत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें