
PM Modi Visit Manipur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पांच राज्यों का दौरा करेंगे जिनमें मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल है। इस दौरान प्रधानमंत्री हजारों करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत आज मिजोरम से होगी, जहां से वे आज ही मणिपुर का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले लगभग 10 बजे आइजोल में 9000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मिजोरम के बाद प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 12:30 बजे चूड़ाचांदपुर में 7300 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। वे दोपहर लगभग 2:30 बजे इम्फाल में 1200 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
मिजोरम और मणिपुर दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां वे भारत रत्न भूपेन हजारिका की सौवीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। वे बंगाल में सैन्य कमांडरों की साझा कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़े : Lucknow : धोखाधड़ी मामले में पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज