दिनेश वर्मा को 12 घंटे में वापस मिली अध्यक्ष की कुर्सी..लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की लड़ाई में शह और मात

  • डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने अपना आदेश पलटा
  • हाईकोर्ट में याचिका का तथ्य छिपाने के कारण राहत से इंकार किया

भास्कर ब्यूरो
कानपुर। गुरुवार को जबरदस्त सियासी उलटफेर में लायर्स एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश वर्मा का डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने तख्ता-पलट दिया था। बावजूद शुक्रवार दोपहर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने गए बॉर-लायर्स के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में दिनेश वर्मा मंद-मंद मुस्कुराहट के साथ बतौर लायर्स अध्यक्ष शामिल थे। कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत मिश्र लापता थे, ऐसे में किसी नए खेल की आहट महसूस हुई। देर शाम डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने अपना आदेश पलटते हुए दिनेश वर्मा को सिंहासन वापस सौंप दिया। आदेश वापसी की वजह याचिकाकर्ता राकेश सचान का एक तथ्य छिपाने को बताया गया है।

हाईकोर्ट में गुहार का तथ्य छिपाने का खामियाजा
गुरुवार को तख्तापलट के बाद दिनेश वर्मा ने डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को शिकायती पत्र के जरिए बताया कि, राकेश वर्मा ने लायर्स चुनाव के मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है और याचिका में अन्य पक्षकारों के साथ-साथ डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को पार्टी बनाया गया है। राकेश वर्मा ने अवगत कराया कि, उक्त याचिका के लंबित रहते हुए भी डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को गुमराह करते हुए गैर-कानूनी आदेश पारित कराया गया है। दिनेश वर्मा की शिकायत पर आनन-फानन जांच में मालूम हुआ कि, राकेश सचान ने याचिका संख्या 30748/2025 के जरिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई है, लेकिन डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को सौंपे शिकायती पत्र में याचिका का उल्लेख नहीं किया है।

लायर्स को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र किया
डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने लायर्स एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश वर्मा के शिकायती पत्र को निस्तारित करते हुए कहाकि, यदि हाईकोर्ट का कोई आदेश प्राप्त होगा, उसी स्थिति में कोई कार्रवाई होगी। डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहाकि, अध्यक्ष पद के विवादित रहने की स्थिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपने के मामले में लायर्स एसोसिएशन पंजीकृत नियमावली के हिसाब से फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स के संशोधित आदेश के संदर्भ में लायर्स एसोसिएशन के नव-निर्वाचित महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि, दिनेश वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, कल भी कोई बदलाव नहीं हुआ था और आगे भी दिनेश वर्मा ही अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि, बीते दिवस डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने एसडीएम-सदर से अध्यक्ष पद के निर्वाचन की लड़ाई के मामले में अंतिम निर्णय करने का आग्रह करते हुए लायर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को अध्यक्ष के दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दिनेश वर्मा ने सिर्फ 15 मतों से राकेश सचान को पराजित किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें